December 24, 2024

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर तक पहुंचेगी बस सेवा, सीएम धामी ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

0
download-_8_ (2)

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड से स्मार्ट सिटी की पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें एयरपोर्ट रूट पर संचालित होंगी।

शहर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अंदर तक अब सीधी बस सेवा से भी पहुंच सकेंगे। अब तक निजी वाहन या टैक्सी ही आने-जाने का साधन था। प्रीमियम श्रेणी की पूरी तरह वातानुकूलित इन बसों में न्यूनतम किराया सौ रुपये और अधिकतम किराया दो सौ रुपये होगा। यह इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी से एयरपोर्ट की पार्किंग और पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड से एयरपोर्ट पार्किंग के बीच सेवाएं देगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए समयसारिणी भी जारी कर दी गई है। आधुनिक सुविधाओं से लैस 26 सीटर बसों में यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे। जिलाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया कि एयरपोर्ट रूट पर सफल ट्रायल के बाद स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। 

आईएसबीटी से एयरपोर्ट : आईएसबीटी, कारगी चौक, विधानसभा रिस्पना पुल, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रॉसिंग, एयरपोर्ट।  
एयरपोर्ट से पैसेफिक गोल्फ : एयरपोर्ट, डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा रिस्पना पुल, आराघर चौक, लैंसडौन चौक, सर्वे चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग, पैसेफिक गोल्फ सहस्रधारा रोड।

यह होगा बसों का टाइमइंग

आईएसबीटी और पेसिफिक गोल्फ से एयरपोर्ट के लिए

आईएसबीटी से सुबह 6 बजे चलेगी 7:20 एयरपोर्ट पहुंचेगी
आईएसबीटी से सुबह 7 बजे चलेगी, 8:20 एयरपोर्ट पहुंचेगी
पैसेफिक गोल्फ से 9.30 बजे, 11.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी
पैसेफिक गोल्फ से 10: 45 बजे चलेगी,12.30 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से सुबह 11:15 बजे चलेगी, 12:45 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से दोपहर 1:45 बजे चलेगी, 3:15 बजे एयरपोर्ट
पैसेफिक गोल्फ से अपराह्न 3:25 बजे, 5:10 बजे एयरपोर्ट
आईएसबीटी से तड़के 3:45 बजे चलेगी, 5:15 बजे एयरपोर्ट

एयरपोर्ट से आईएसबीटी और पेसीफिक गोल्फ के लिए

एयरपोर्ट से सुबह 7:45 बजे, 9:30 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी  
एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे, 10:45 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से सुबह 11:30 बजे, 1:00 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से दोपहर 12:40 बजे, 2:10 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी 
एयरपोर्ट से दोपहर 1:40 बजे, अपराह्न 3:25 बजे पैसेफिक गोल्फ  
एयरपोर्ट से अपराह्न 3:30 बजे, शाम 5:15 बजे पैसेफिक गोल्फ   
एयरपोर्ट से शाम 5:45 चलेगी, 7:30 बजे पैसेफिक गोल्फ पहुंचेगी
एयरपोर्ट से देर शाम 7:00 बजे, 8:30 बजे आईएसबीटी पहुंचेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed