अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
देहरादून: नई टिहरी में बीते दिन एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।धनोल्टी के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री बुधवार देर रात विकास नगर से लौट रहे थे, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन बेल-परोगी मोटर मार्ग पर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे मे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाला और घायल हुए वाहन चालक मनोज राणा, बलवीर सिंह और कुंवर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।