December 28, 2024

झांसे में लेकर व्यक्ति से ठगे एक लाख रुपए

0
27_12_2021-money_22331654

हल्द्वानी: ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर एक लाख रुपए की ठगी की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।

पुलिस को सौंपी तहरीर में शंकर राम (पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम हरिपुर शिवदत्त, अर्जुनपुर, गोरापड़ाव) ने बताया कि उसे बीते दिवस एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने उसे कहा कि वह उसका दोस्त बोल रहा है। उसे अपनी पत्नी को कुछ पैसे भेजने हैं, लेकिन उसके फोन से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे। वह उसकी पत्नी के नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दे।

इस पर शंकर राम के फोन पर पैसे भेजे जाने के मैसेज भी आए। इसके बाद शंकर ने फोन करने वाले सख्श द्वारा दिए गए नंबर पर एक लाख की रकम ट्रांसफर कर दी। इस बीच पता चला कि उसके फोन पर पैसे ट्रांसफर ही नहीं किए गए थे। तब जाकर उसे ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed