January 2, 2025

चिंतन शिविर हुआ शुरू, 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने पर की जाएगी चर्चा

0
saema-pashhakara-saha-thhama_1668356851-e1669103996540

देहरादून: उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार ने आज से चिंतन शिविर शुरू किया है। शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया I

यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के सरदार पटेल सभागार में हो रहा है। शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के सचिव, विभागाध्यक्ष सहित तमाम उच्च अधिकारियों ने शिरकत की। बता दें कि राज्य के विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए सरकार का यह पहला चिंतन शिविर है।

इस दौरान सीएम ने कहा कि चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्य बने। बताया कि 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। कैसे राज्य पांच से दस सालों में आगे बढे़ इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा।  

उन्होंने कहा कि विकास का मॉडल पुराने समय में लखनऊ में बनकर तैयार होता था और वहीं से योजनाएं बनती थी, लेकिन अब केवल देहरादून में रहकर योजनाएं नहीं बने बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में बने और इसके लिए सबकी जवाबदेही तय हो। कहा जो मूल्याकंन हो इस बात पर हो कि कितने रिजल्ट निकले हैं,कितना किसने परफॉर्म किया, किसने अच्छा कार्य किया और किसने आउटपुट दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

लड़कियों के कपड़े पहनकर बेचता था ड्रग्स, डॉक्टर कर रहा था नशे का धंधापुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिलैंड इन होटल से एक होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। वह लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेचता था। होटल से 10 युवतियां भी मिली, जिन्हें डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था।  अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक होटल का केयर टेकर और दूसरा होम्योपैथिक डॉक्टर है। होम्योपैथिक डॉक्टर लड़कियों के कपड़े में ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़ा गया है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे। पार्टी में कई युवक-युवतियां भी शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई तुलसी नगर (निपानिया) स्थित होटल मेडिलैंड इन में हुई है। पुलिस ने आरोपित भारत चौरसिया निवासी रीवा और योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर को 30 ग्राम एमडी ड्रग और दो किलो 437 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, भारत होटल मिडलैंड इन का केयर टेकर है। आरोपित योगेश बीएचएमएस (होम्योपैथिक) डॉक्टर है। आरोपित होटल में पार्टी करने के लिए एकत्र हुए थे। युवक-युवतियों को भी बुलाया था। इसके पूर्व पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस का दावा है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीदकर शहर में सप्लाई कर रहे थे। आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए ड्रग बेचना स्वीकारा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो करीब 10 युवतियां मिलीं। लड़कियां ड्रग्स का नशा करती हैं। सभी को डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था। लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात की थीं। होटल संचालक को भी इसकी जानकारी थी। होटल से लंबे समय से ड्रग की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के वस्त्र पहनता था। वह खुद नशा करता है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डाक्टर करीब छह महीने से नशा करने लगा था। उसने ड्रग्स को कमाई का माध्यम बना लिया था। उसने बैंक से पांच लाख रुपये ऋण (पर्सनल लोन) लेकर ड्रग्स सप्लाई शुरू कर दी थी। नशा करने के बाद महिलाओं के वस्त्र पहन लेता था। पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है। उसने लड़कियों और डॉक्टर की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। विजयनगर पुलिस ने शहीद पार्क क्षेत्र से एक युवक को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकित जुझारसिंह चौधरी निवासी चितावद महिदपुर उज्जैन है। पुलिस थर्टी फर्स्ट पर संदेहियों की चैकिंग कर रही थी। अंकित ने जावरा के तस्कर से ड्रग्स खरीद कर सप्लाई करना स्वीकारा है। जोन-4 में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल एक महिला सहित तीन तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक रेवाराम पुत्र बालचंद निवासी अहिरखेड़ी, सादिक खान पुत्र हबीब खान निवासी पंढरीनाथ और संगीता पत्नी देव कुमार निवासी गणेश विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।