December 24, 2024

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मांगा जवाब

देहरादून: मंगलवार को लुधियाना व बरनाला में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नशे व राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। जिसपर कांग्रेस के दिग्गज नेता और श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से उनके संगीन आरोपों पर जवाब मांगा है। लुधियाना में प्रेस वार्ता करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वर्ष 1975 से पाकिस्तान लगातार हथियार और ड्रग्स भेजकर पंजाब को अस्थिर करने का कुप्रयास कर रहा है। केजरीवाल का इसमें सुरक्षा एजेंसियों की मिलीभगत का आरोप लगाना बहुत गंभीर आरोप है। केजरीवाल को अपने दावे को लेकर सुबूत प्रस्तुत करने चाहिए। 

You may have missed