December 24, 2024

कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

6312f56cd7dd79372f77f2be970a5632_original

देहरादून: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी की हरी झंडी के बाद उत्त्तराखण्ड में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। पिछले काफी दिनों से उत्त्तराखण्ड कांग्रेस के नेता उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटे थे। शनिवार की देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल किये गए थे। मुकुल वासनिक ने सूची जारी की। अब जबकि चुनाव के लिए महज 23दिन शेष बचे हैं ऐसे में प्रत्यशियो के लिए कोविड गाइड लाइन के बीच प्रचार करना भी बड़ी चुनौती होगीI उत्त्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।

You may have missed