December 24, 2024

देश में कोरोना हुआ बेकाबू, दिल्ली समेत 5 राज्यों पर टुटा कहर

0
jpg

देहरादून: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 3,157 नए मामले सामने आए और 26 मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केस भी बढ़कर 19,500 पहुंच गए हैं। देश में 20 से ज्यादा राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का ग्राफ ऊपर जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1% के पार पहुंच गई है। दो महीने बाद संक्रमण दर 1 फीसदी के पार पहुंच गया था ।इससे पहले 27 फरवरी को संक्रमण दर 1.11% रही थी। बढ़ता पॉजिटिविटी रेट कोरोना की नई लहर की ओर इशारा भी कर रहा है, क्योंकि जितनी ये दर जितनी ज्यादा होती है, संक्रमण उतना ही ज्यादा रहता है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में 2.95 लाख टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 3 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.07% पर आ गया है। 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें से 21 केरल में हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70% से ज्यादा मौतें कोर्मोबिडिटी के कारण हो रही हैं। यानी, जिन मरीजों की मौत हो रही है, वो पहले से ही किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
इन 6 राज्यों में बेकाबू कोरोना!

  1. दिल्लीः दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार के करीब पहुंच गई है. कंटेनमेंट जोन भी 920 हो गए हैं.
  2. महाराष्ट्रः एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना के 155 संक्रमित मिले थे। हालांकि, राहत की बात ये है कि रविवार को कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
  3. उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,587 पहुंच गई है। यूपी में सबसे ज्यादा मामले गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में सामने आ रहे हैं।
  4. हरियाणाः  हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई हजार के करीब पहुंच गई है।
  5. केरल: केरल में अभी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,830 पहुंच गई है।
  6. कर्नाटकः कर्नाटक में एक्टिव केस कम होकर 1,780 पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed