December 25, 2024

आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

0
dead-body_1668577550 (1)

रुद्रपुर: थाना गदरपुर क्षेत्र में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार गदरपुर क्षेत्र में शनिवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि हरिपुरा मसीत निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र मुंशी राम घर में खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए कमरे से बाहर आया था। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी उसे देखने को बहार निकली परन्तु पत्नी को वह कहीं नजर नहीं आया तो परिवारजन पवन की खोजबीन में जुट गए, तभी पवन की पत्नी की नजर कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ पर पड़ी जहाँ पवन का पेड़ से लटका हुआ था।

पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। परिजनों ने उसका का शव पेड़ से नीचे उतार लिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची औरपरिजनों से जानकारी ली। शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed