December 24, 2024

गंगा में डूबा श्रद्धालु, तलाश जारी

0
d-1-11-999x562

ऋषिकेश: ब्रह्मपुरी स्थित आश्रम के समीप महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु गंगा में नहाते वक्त डूब गया। जलपुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने इस व्यक्ति की गंगा में तलाश की। मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे थाना मुनिकीरेती पुलिस की ओर से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के पास एक व्यक्ति गंगा में नहाते वक्त डूब गया। रेस्क्यू दल मौके पर भेजा गया।

गंगा में काफी तलाश करने के बाद भी इस व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार शेखर बारस्कर (42 वर्ष) निवासी रामटेक जिला नागपुर महाराष्ट्र अपने 10 अन्य साथियों के साथ यहां एक आश्रम में रुका हुआ था। शनिवार की सुबह वह गंगा नहाने गया था। इस दौरान वह गंगा में तैरने लगा और वह अचानक डूब गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed