December 24, 2024

मौसम विज्ञान केन्द्र की चेतावनी के बाद आपदा प्रबन्धन अधिकारी अलर्ट मोड पर

0
tree_fell_on_bike_in_rain_storm_mother_and_son_died_1595344357

हरिद्वार: आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत ने भारत मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा जारी चेतावनी व जारी मौसम पूर्वानुमान के के चलते किसी प्रकार की आपदा के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी किये हैंI उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों के निर्देश देते हुए हर परिस्थिति में सतर्क रहने को कहा हैI

बताया है कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 मई से 26 मई, तक उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, उधमसिंह नगर चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने के अलावा झक्कड तूफ़ान जो कि 50-60 किमी. प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी.प्रति घंटा तक चलने की संभावना व्यक्त की गयी है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने सम्मावित आपातकालीन स्थिति व आपदा की सम्भावना के दृष्टिगत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये, किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये, आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट स्थिति में रहें, एनएच, लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, डब्ल्यूबी, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने का कार्य करें, समस्त राजस्व उपनिरीक्षक विकास अधिकारी, पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे, समस्त तहसील, चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे, इस अवधि में समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने फोन ऑन रखेंगे, समस्त सम्बधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र हरिद्वार के दूरभाष नम्बर 01334-223999 1077 (टोल फ्री) पर तत्काल दर्ज करायेंगे तथा अनुरोध किया गया है कि जनपद में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed