December 26, 2024

चारधाम यात्रा के दौरान पशु क्रूरता को लेकर जिला प्रशासन की एसओपी तैयार

0
WhatsApp Image 2023-03-02 at 3.04.11 PM

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली। इस दौरान पीपल फॉर एनिमल संस्था की सदस्य गौरी मौलेखी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी रही। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के चलते घोड़े-खच्चरों के साथ किसी तरह से पशु क्रूरता न हो इसके लिए जिला प्रशसन ने विशेष एसओपी तैयार की है,जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है।

गुरुवार को जिला कार्यालय कक्ष में पशु क्रूरता को लेकर आयोजित बैठक में गौरी मौलेखी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में संचालित होने वाले घोड़े- खच्चरों की संख्या सीमित हो, तथा किसी भी घोड़े – खच्चर के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता ना हो इसकी निगरानी के लिए उचित व्यवस्था बनाई जाए। उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती की जाए एवं किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की क्रूरता पशुओं पर की जाती है तो उस पर नियमानुसार कार्यवाई सुनिश्चत की जाए। पशुओं के रहने, खाने एवं पीने के पानी के लिए उचित व्यवस्था बनाने को भी कहा।

जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के साथ किसी तरह से पशु क्रूरता न हो यह सुनिश्चत करने के लिए जिला प्रशासन लागातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े- खच्चरों के साथ किसी भी प्रकार से कोई क्रूरता न हो एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए विशेष एसओपी तैयार की है जिसे अनुमोदन के लिए शासन को भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों एवं उनके संचालकों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 30 पीआरडी के जवानों की तैनाती की जा रही है, जिन्हें उचित प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि पशुओं की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अनुभवी डॉक्टरों की भी तैनाती की जाएगी। घोड़े-खच्चरों को गुणवत्तापूर्ण फीड उपलब्ध करवाए जाने के लिए सभी घोड़े-खच्चर मालिकों के साथ एक कार्यशाला भी आयोजित की जानी प्रस्तावित है। इसके साथ ही महिला समूहों के माध्यम से हरा चारा उपलब्ध करवाने की योजना भी बनाई जा रही है। यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए 13 स्थानों पर गर्म पानी की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत ने अवगत करवाया कि यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के बीमा एवं स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के लिए मार्ग में 15 मार्च से कार्यशाला आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, डॉ अमित सिंह, जिला पंचायत कर अधिकारी गोविंद प्रसाद तिवारी, सुलभ इंटरनेशनल संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed