December 25, 2024

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए निर्माणाधीन प्रीफ्रेब्रिकेटेड कार्यो का किया निरीक्षण

0
WhatsApp-Image-2023-02-01-at-7.54.32-PM (1)

जोशीमठ: भूधंसाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ढाक में प्रीफेब्रिकेटेड शेल्टर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि उद्यान विभाग की भूमि पर बन रहे प्री फैब का निर्माण का कार्य जल्द पूर्व हो जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए निर्माणाधीन प्रीफ्रेब्रिकेटेड कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए| इस दौरान जिलाधिकारी राहत शिविरों में रह रहे प्रभावितों लोगों से भी मिले और उनके रहन सहन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बता दें, आपदा प्रभवितों के लिए टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि पर और ढाक गांव के निकट चयनित भूमि पर केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी के सहयोग से वन-बीएचके, टू-बीएचके व थ्री-बीएचके के प्रीफ्रेब्रिकेटेड भवन बनाए जा रहे है। उद्यान विभाग की भूमि पर बन रहे प्री फैब का निर्माण अंतिम चरण में है जो एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

वही ढाक गांव में भूमि समतलीकरण के बाद प्री फैब कालोनी के लिए प्लिंथ लेवल का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए यहां पर विद्युत पोल लगाए जा चुके है। पेयजल व्यवस्था के लिए जल संस्थान के माध्यम से कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ढाक में भी जल्द ही प्री फैब कालोनी बनकर तैयार हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed