December 24, 2024

’गाली-गलौज व मारपीट करने पर नशे में धुत भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट,आरोपी गिरफ्तार

0
d-3-999x666


चमोली : नशे में धुत्त भतीजे की गाली-गलौज बर्दास्त न करते हुुए चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद नेपाल निवासी चाचा फरार हो गया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बैनोली क्षेत्र ’तलवाडी में 29 अप्रैल की रात को नेपाली नागरिक मन बहादुर पुत्र गिरी निवासी थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 26 वर्ष की हत्या हो गयी थी। मामला राजस्व क्षेत्र से खुलासे के लिए रेगुलर पुलिस को स्थानातंरित किया गया। इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थराली के सुपुर्द की गयी । जिसके बाद पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस ने छोटे छोटे साक्ष्य जुटाते हुए हत्याआरोपी तक पहंुच गयी। पुलिस ने आरोपी ’भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत पुत्र हस्ते गिरी ग्राम रूवा वडा न0 08 नगरपालिका छेडा गाड थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल को कुराड जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी मृतक के रिश्ते का भतीजा था और वह ग्राम बैनोली में गंगा सिंह की गौशाला में रहकर क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे। वारदात की रात मृतक नशे में धुत्त था और अधिक गाली गलौज करते हुए आरोपी से मारपीट करने लगा। जिसके बाद तहस में आकर आरोपी ने मृतक के सिर पर पट्टी से कई वार किए जिससे वह काल के ग्रास में चला गया। जिसे देख घबराकर मौके से फरार हो गया था। जिस समय पुलिस ने उसे दबोचा वह नेपाल भागने की फिराक में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed