December 25, 2024

गुरूवार तड़के आई तेज आंधी से बिजली पानी बाधित

0
Power-999x749


हरिद्वार : गुरुवार तडके चलते तेज आंधी से बिजली और पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी। जिससे सुबह-सवेरे स्कूली छात्रो और काम पर जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। हरिद्वार कुंभ 2021 में हरिद्वार शहर के बड़े इलाके में विद्युत आपूर्ति का काम अंडरग्राउंड कर दिया गया था। दावा किया गया था कि इससे आंधी पानी में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यहां ऐसा कुछ होता नजर नहीं आता है। अंडरग्राउंड वायरिंग के बावजूद जरा सी बरसात होने या फिर आंधी आने पर आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिसका सीधा असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ता है। जिम्मेदारों से कई बार इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की गई है पर, उनकी नींद अभी टूट नहीं रही।
वीरवार को भी यही कुछ देखने को मिला जब भोर में तेज आंधी के आते ही विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई सुबह करीब चार बजे से बाधित विद्युत आपूर्ति को आठ बजे तक भी सुचारू नहीं किया जा सका था। इससे घरों के कामकाज पर विपरीत असर पड़ा है और बी एच ई एल तथा सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले कामगारों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी है, क्योंकि इन सभी जगह औद्योगिक इकाइयों में सुबह की पाली का काम आठ बजे से आरंभ हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed