December 25, 2024

हाथियों ने की गन्ने की फसल बर्बाद, वन विभाग बना लापरवाह

0
d-5-5

देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में हाथियों ने गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया गया और वन विभाग के अधिकारी राजा जी नेशनल पार्क व शिवालिक रेंज का हवाला देकर किसानों को भगा रहे हैं।

डोईवाला के झबरावाला गांव मे राजा जी नेशनल पार्क से रोजाना हाथियों द्वारा गन्ने की फसल को बर्बाद किया जा रहा है। किसानों को रात भर जाग कर अपने खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है इससे उनको अपनी जान हथेली पर रखकर बरसात मे किसानो को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

वन विभाग को कई बार सूचना के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम खैरी निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कल रात 12 जुलाई 2023 को भी झबरावाला मे नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, बीर सिंह, मुकेश थापा, गोपाल तिवारी, हुकम सिंह आदि कई किसानों के खेतों मे हाथियों ने घुस कर गन्ने की फसल को रौंदा और तहस नहस कर दिया। परन्तु वन विभाग हाथ पर हाथ रखकर किसानों की बर्बादी का नजारा देख रहा है।

उन्होंने बताया कि जब वह राजा जी नेशनल पार्क वालों के पास जाते है तो बोलते है शिवालिक वालों के पास जाएं और यदि शिवालिक वालों के पास जाते है तो वह राजा जी पार्क वालों के पास भेजते है आखिर हाथी किसके है ये अभी तक किसान नहीं जान पाये। आखिर किसान अपनी शिकायत लेकर जाएं कहां। बस इसी जुस्तजु मे किसान अपनी फसलों को बर्बाद होते देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed