December 24, 2024

गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगे अल्मोड़ा जिले से पांच एनसीसी कैडेट

देहरादून: राज्य के अल्मोड़ा जिले से एसजे विश्वविद्यालय के पांच एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगे। कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने इसे कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात बताया है।

एसएससी विश्वविद्यालय में स्थापित 77वें बटालियन के 5 एनसीसी कैडेट का चयन 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस पर परेड सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए हुआ है।

कैप्टन डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्जेंट निकिता राणा परेड में शामिल होकर राजपथ पर चलेंगी तो वही अंडर ऑफिसर पुष्पेश अल्मिया , कैडेट शक्ति सिंह और कैडेट अंकित सुयाल प्रधानमंत्री की रैली में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे

You may have missed