December 24, 2024

आइडीपीएल वासियों के धरने पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

0
24_07_2023-idpl_23480842-999x562

ऋषिकेश: सोमवार को आइडीपीएल वासियों के धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसी के साथ भी नाइंसाफी न होने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविराधी नितियों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।

बता दें, ऋषिकेश औषधि निर्माण संस्थान आइडीपीएल परिसर में स्थित आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रविवार को शुरू कर दी गई। वन विभाग और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने जमकर विरोध किया। नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई सहित कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रर्दशनकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी नितियां अपना रही है। लोगों को बेघर करके दर-दर की ठोकरें खाने को प्रदेश सरकार मजबूर कर रही है। जोकि बर्दाश्त से बाहर हो चला है। यहां स्थित 850 आवासीय भवनों में प्रथम चरण में 40 भवनों को तोड़ने का लक्ष्य रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed