December 24, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा सरकार में बेटियों की सुरक्षा पर उठाये सवाल

download (3)

देहरादून: शुक्रवार को राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ और डॉ. समां मोहम्मद ने एक-एक कर सोशल मीडिया पर वायरल कुछ कथित ऑडियो-वीडियो मीडिया के सामने प्रस्तुत किए।इन वायरल ऑडियो-वीडियो को हथियार बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। प्रो. गौरव ने कहा कि ऑडियो में जो व्यक्ति महिला से अश्लील बातें कर रहा है, वह व्यक्ति भाजपा सरकार में है। साथ ही दूसरे वीडियो में गर्भवती महिलाओं को महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की नाक के नीचे से एक्सपायर हो चुके खजूर परोसे जा रहे हैं। इन्हें खाने से संक्रमण की आशंका रहती है। तीसरा वीडियो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का है, जिसमें वह कह रहे हैं कि उत्तराखंड में भाजपा के लिए कड़ा मुकाबला है।

उन्होने इस दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, इस ऑडियो से साफ पता चल जाता है। सत्ता में आने पर कांग्रेस ऑडियो की जांच कराएगी। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद इनको जेल जाना पड़ेगा।

You may have missed