December 25, 2024

गौचर मेला मैदान होगा मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित: सीएम धामी

0
14_11_2022-gauchar_fair_23203239-e1668498481581

चमोली/गौचर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गौचर में 70वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री का बैंड की मधुर धुन व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक गौचर मेला मैदान को मिनि स्टेडियम के रूप में विकसित करने और गौचर मेले के सफल संचालन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।

गौचर मेले में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुएन मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्व राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊॅचाईयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तराखंड के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाना है और इसके लिए औद्योगिक विकास का महत्व सर्वाधिक है। औद्योगिक विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए हम रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान सीएम नव पर्यटन को प्रदेश की लाईफ लाईन बताया। साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग द्वारा रोड व हवाई कनेक्टिविटी से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की बात कही।

रमेश गैरोला व अनिल नेगी को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकार रमेश गैरोला को गोविंद प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान और यूथ फाउंडेशन संचालित करने के लिए अनिल नेगी को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने देवेश जोशी द्वारा लिखी पुस्तक ‘धूम सिंह चौहान’ का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed