December 25, 2024

समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
d 6 (1)

नैनीताल :ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसियेशन शाखा जनपद नैनीताल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल की अध्यक्षता में  विकास भवन भीमताल में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली से मिला, जिसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में जो समस्याएं रखी गई उनमें क्रमशरू जन्म मृत्यु पंजीकरण हेतु सीआरएस पोर्ट के संचालन हेतु पंचायत कार्मिों को समयांतगत प्रशिक्षण दिये जाने जिससे जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में असुविधा न हो, वार्षिक स्थानांतरण के पश्चात विकास खंडों में पंचायती विभाग के कर्मचारियों की कमी के असंतुलन को ठीक किये जाने,पंचायत कार्मिकों के एसीआर तहत के तहत ऑनलाइन किए जाने, पंचायती राज विभाग में तैनात डीपीएम, कॉर्डिनेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर का मानदेय ससमय प्रदान करने,पंचायत कार्मिकों का जून माह का वेतन यथाशीघ्र उपलब्ध कराए जाने की मांग की गयी।

ज्ञापन देने वालों में रघुवर दत्त पाण्डेय, गीतांजली पडियार, महेंद्र सिंह सलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी, आनन्द बल्लभ पाण्डेय तथा पूजा मेहरा आदि कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed