December 24, 2024

हरीश रावत की पीएम को चुनौती, “मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की बात कही होगी तो प्राण त्याग दूंगा”

default (1)

देहरादून: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में लगातार सियासत गरमाई हुई है | अब उत्तराखंड में चुनाव से पहले ही ‘मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने’ का मामला गरमाता नजर आ रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। जिस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा उन्होंने कहा होगा तो वो अपने प्राण त्याग देंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड चुनाव के चलते गदरपुर, जसपुर, खटीमा, हल्द्वानी, रुद्रपुर और नानकमत्ता जैसे तराई के विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया। जिसमे उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर घेरा और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के साथ कांग्रेस ने पाप किया है। उत्तराखंड इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आम जनता से उन्होंने भाजपा को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को वोट देते समय वह कांग्रेस को और कांग्रेस के गुनाहों को याद रखें।

पीएम मोदी के इस आरोप पर हरीश रावत ने जवाब देते हुए कहा कि “मोदी जी सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। मैं या कांग्रेस के किसी नेता भी ने अगर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का बयान दिया हो तो मैं राजनीति ही नहीं बल्कि अपने प्राण त्याग दूंगा। भाजपा सिर्फ कोरा झूठ प्रचार करती है। हमने कभी भी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात नहीं की।”

उन्होंने कहा भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए चुनाव में यह झूठा मुद्दा खड़ा कर रही है। मोदी हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करने जैसा झूठ बोल रहे हैं। लेकिन अब इस तरह वोट नहीं मिलेंगे।

पीएम मोदी के आरोप और हरीश रावत के जवाबों के बीच पौड़ी ज़िले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आध्यात्मिक प्रदेश देवभूमि में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की साज़िश हो रही है। शम्स ने कहा कि मुस्लिम विश्वविद्यालय अलगाववाद की विचारधारा को बढ़ावा देने वाला मुद्दा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

You may have missed