December 23, 2024

भारी बारिश में मकान भरभराकर गिरा दम्पत्ति की मौत, एक घायल

0
d 3

उधमसिंहनगर :बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते कूंडा क्षेत्रांर्तगत ग्राम मिस्सरवाला में एक मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में एक वृद्ध दंपति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवती भी गम्भीर घायल हुई है। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जसपुर रोड स्थित ग्राम मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद (60) पुत्र स्व. वजीर शाह का मकान शनिवार, रविवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे भरभराकर गिर गया। जिसमें नसीर अहमद तथा उनकी 60 वर्षीय पत्नी मोहम्मदी की दबकर मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय युवती मंतशाह गंभीर रूप से घायल हो गई। देर रात जब मकान गिरा तो उससे हुई तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में गांववासी मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार अपने सहयोगियों के साथ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से दबे लोगों को मलवे से बाहर निकाला। जब तक नसीर व उनकी पत्नी मोहम्मदी की मौत हो चुकी थी। जबकि घायल युवती को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे एक निजी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed