December 23, 2024

पैसों की तंगी से परेशान पति ने की पत्नी की हत्या

WhatsApp Image 2021-11-04 at 1.26.21 PM

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में बड़ा ही मार्मिक तथ्य सामने आया हैI हत्या की वजह घर की आर्थिक तंगी को माना जा रहा है। रविवार देर शाम महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैI लेकिन वह ज्यादा कुछ पुलिस को नहीं बता रहा है। आज आरोपी की न्यायालय में पेशी की जाएगीI रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि भुलन छपरा कुशीनगर यूपी निवासी सौरभ 12 साल से दून में रहकर कामकाज कर रहा था। हाल में सौरभ अपनी पत्नी स्वाति (28) और छह साल की बेटी और 10 महीने के बेटे के साथ डिफेंस एनक्लेव के निकट गोरखपुर में किराये के मकान में रह रहा था। कोरोना की पहली लहर में सौरभ का कारोबार टूट गया था। इसके बाद उसने कही और नौकरी शुरू की तो दूसरी लहर में वो भी छूट गई। बहन की शादी पिछले साल हुई, जिसके लिए उसने कर्ज लिया था। इस कर्ज के साथ ही वह घर का खर्च चलाने के लिए पड़ोसी और दोस्तों से कर्ज ले रहा था। पत्नी स्वाति भी सौरभ से पैसो की मांग कर रही थी, लेकिन वह पैसों का जुगाड़ नहीं कर पा रहा था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वह अपनी पत्नी का गला रेतकर भाग गया।

You may have missed