December 24, 2024

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, पीएम मोदी ने जताया शौक

0
mini_download

नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम की भी मौत हो गई।

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बीते दिन एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसका मलबा आज मिला। इस हादसे पर अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है।

पीएम मोदी ने कहा,

तबाह हो गया हेलीकॉप्टर

ईरान की सरकारी मीडिया प्रेस टीवी ने आज बताया कि रईसी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान प्रांत के वरजाकन और जोल्फा शहरों के बीच स्थित दिजमार जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तर पश्चिमी ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे। रईसी और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ अरास नदी पर एक बांध के उद्घाटन समारोह से लौट रहा था।

ईरानी कैबिनेट ने आपातकालीन सत्र आयोजित किया

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रईसी और उनकी टीम की मौत की जानकारी के बाद, ईरानी कैबिनेट ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर की अध्यक्षता में एक आपातकालीन सत्र आयोजित किया।

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि कुछ शवों को पहचानना तक मुश्किल हो रहा था, जो हादसे में जल चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed