December 24, 2024

मनीष सिसोदिया संभालेंगे चुनावी रण में मोर्चा

download (45)

देहरादून: चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकना शुरु कर दिया हैI इस क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। साथ ही वह प्रचार के अंतिम दिन तक सिसोदिया चुनावी रण में मोर्चा संभालेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर प्रचार, जनसभाएं और रोड शो करेंगे। इससे पहले भी सिसोदिया उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके हैं।

आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 10 फरवरी को सबसे पहले खटीमा शहीद स्थल से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद नानकमत्ता पहुंचेंगे जहां वह घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर पार्टी की नीतियों और गारंटी की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही सितारगंज, गदरपुर, जसपुर और खटीमा में जनसभाएं करेंगे।

You may have missed