December 24, 2024

वन मंत्री की अध्यक्षता में हुआ चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
WhatsApp-Image-2023-03-25-at-2.34.20-PM-999x666

वन मंत्री ने तुरंत किया आमजन की समस्याओं का निस्तारण

टिहरी: शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज हॉल, पावकी देवी, नरेन्द्रनगर में ’’ राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का आयोजन वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में किया गया I शिविर में 175 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से वन मंत्री ने अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज शिविर में छोटी-छोटी समस्याएं भी आई, अधिकारी शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवदेनशील हों, इस तरह की छोटी-छोटी समस्याएं जो कार्यालय स्तर से ही निस्तारित हो सकती हैं, वह उच्च स्तर पर न आयें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

बताया कि सौर ऊर्जा में 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, पर्यटन नीति बनाई गई है, जिसके तहत व्यापार को बढ़ाकर आर्थिकी को मजबूत करना है। सरकार ने चुनाव से पहले उज्जवला गैस कनेक्शन के तहत तीन सिलेण्डर दिये जाने के वादे को क्रियान्वित किया गया। वात्सलय योजना के तहत कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक तीन हजार महीना एवं सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिये जाने पर तत्काल कार्यवाही की गई।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल स्थापित कर लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशु चिकित्सा औषधि वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 73 एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ओपीडी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 वृद्धा पेंशन, 1 विधवा पुत्री शादी एवं 2 विकलांग पेंशन के फार्म वितरित किये गये I साथ ही कृषि विभाग द्वारा 4 कुदाल, 6 फवाड़ा, 10 किलो जिंक, 15 किलो नीमफली वितरित किए गए।

वहीं, उद्यान विभाग द्वारा 50 पैकेट बीज, 01 स्प्रे उपकरण तथा 5 शीशी दवा वितरित किये गये और पंचायती राज द्वारा 4 पेंशन सत्यापन, 24 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त तथा 2 राशन कार्ड संशोधित किये गये।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भण्डारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बन्धु एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed