December 25, 2024

मुख्यमंत्री धामी से भेंट कर. प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े संगठनों रखी समस्याएं, सीएम ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन

0
WhatsApp-Image-2022-06-13-at-9.07.11-PM-e1655188967696-150x100

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार शाम को प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएम आवास कार्यालय सभागार में भेंट कीI इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को चम्पावत उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय पर शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री को उद्योग व्यापर संगठनों के सदस्यों ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करायाI

व्यापारी संगठनों ने सीएम से प्रदेश में बाहर से लाये गये कृषि उत्पाद पर मण्डी शुल्क की दरों में कमी किये जाने, आपदा की स्थिति में व्यापारियों को सहायता उपलब्ध कराये जाने के लिए व्यापारी कोष के गठन व व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को पांच लाख से दस लाख किये जाने तथा व्यापार मित्र की बैठक नियमित रूप से आयोजित किये जाने सहित अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने व्यापारी संगठनों को उनकी समस्याओं का परीक्षण कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारियों का बड़ा योगदान है। व्यापारी हमारे राज्य के ब्राण्ड एम्बेसडर भी हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में उद्योग व व्यापार मित्र की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जायेगा। प्रदेश के बजट में आम जनता के साथ ही प्रदेश उद्योग व्यापार से जुड़े संगठनों के सुझावों को भी सम्मिलित करने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत हेल्पलाइन एप्प 1064 पर कर सकते हैं। उसमें उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा। कहा कि किसी भी समस्या का समाधान धरना प्रदर्शन से नहीं बल्कि आपसी बातचीत से ही संभव है। हमारी मंशा सभी की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान करने की है। सभी के लिये सरकार के दरवाजे बातचीत के लिये खुले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। पहले की अपेक्षा कई गुना यात्री प्रदेश में आये हैं। यात्रियों की सुविधाओं का हमें ध्यान रखना होगा। इससे देश व दुनिया में राज्य के प्रति अच्छा संदेश भी जायेगा तथा और अधिक यात्री व पर्यटन प्रदेश में आयेंगे। जिससे राज्य में व्यापर बढेगाI

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये हमारी सरकार प्रयासरत है। राज्य में सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाते हुए विकल्प रहित संकल्प के साथ समस्याओं के समाधान का हमारा प्रयास है। प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले इसके लिये भी हम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत हेल्पलाइन एप्प 1064 पर कर सकते हैं। उसमें उनका नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed