December 23, 2024

10वीं से 12वीं तक के बच्चों के खुले स्कूल

pic-1-1

देहरादून: प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश दिया था| लेकिन आज से कक्षा 10 वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों को भौतिक रूप से खोल दिया गया है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा नौ और इससे नीचे के बच्चों के स्कूल अगले आदेश के आने तक बंद ही रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधु के बाद शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के समय कोविड गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। 

You may have missed