January 2, 2025

बेटी को न्याय दिलाने के लिए धरने में शामिल हुए अंकिता के माता-पिता, कार्यवाही पर जताई असंतुष्टि

0
thharana-para-btha-akata-bhadara-ka-mata-pata_1669099515 (1)

देहरादून: अंकिता के माता-पिता युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से आयोजित धरने में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, बेटी को याद कर अंकिता की मां के आंसू छलक पड़े। 

आज मंगलवार को ऋषिकेश में कोयलघाटी स्थित युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से अंकिता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया I युवा न्याय संघर्ष समिति की ओर से 41 दिन से कोयलघाटी में धरना दिया जा रहा है। समिति के सदस्य क्रमिक अनशन और आमरण अनशन कर रहे हैं। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी सोमवार शाम को भी धरनास्थल पहुंचे थे। वहीं, आज वे पूरा दिन धरने में शामिल होंगे। 

इस दौरान अंकिता के पिता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं है। वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि मामले की सीबीआई जांच शुरू नहीं होने तक वह संघर्ष करते रहेंगे।

उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के अगले ही दिन घटनास्थल के सबूत नष्ट कर दिए गए थे। घटनास्थल के पास फैक्टरी के जिस कमरे में अन्य आरोपी रहते थे उसमें भी आग लगा दी गई। उन्होंने कहा की घटना से संबंधित सारे साक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है। एसआईटी इस मामले में जांच कर रही है। जब साक्ष्य ही खत्म हो गए तो आरोपियों को कठोर सजा कहां से मिलेगी। 

कहा कि घटना के 10 दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे मिलने के लिए उनके गांव में आए थे, उन्होंने भी आरोपियों को जल्द सजा दिलाने और इस केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वास दिया था। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

लड़कियों के कपड़े पहनकर बेचता था ड्रग्स, डॉक्टर कर रहा था नशे का धंधापुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिलैंड इन होटल से एक होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। वह लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेचता था। होटल से 10 युवतियां भी मिली, जिन्हें डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था।  अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक होटल का केयर टेकर और दूसरा होम्योपैथिक डॉक्टर है। होम्योपैथिक डॉक्टर लड़कियों के कपड़े में ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़ा गया है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे। पार्टी में कई युवक-युवतियां भी शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई तुलसी नगर (निपानिया) स्थित होटल मेडिलैंड इन में हुई है। पुलिस ने आरोपित भारत चौरसिया निवासी रीवा और योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर को 30 ग्राम एमडी ड्रग और दो किलो 437 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, भारत होटल मिडलैंड इन का केयर टेकर है। आरोपित योगेश बीएचएमएस (होम्योपैथिक) डॉक्टर है। आरोपित होटल में पार्टी करने के लिए एकत्र हुए थे। युवक-युवतियों को भी बुलाया था। इसके पूर्व पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस का दावा है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीदकर शहर में सप्लाई कर रहे थे। आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए ड्रग बेचना स्वीकारा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो करीब 10 युवतियां मिलीं। लड़कियां ड्रग्स का नशा करती हैं। सभी को डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था। लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात की थीं। होटल संचालक को भी इसकी जानकारी थी। होटल से लंबे समय से ड्रग की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के वस्त्र पहनता था। वह खुद नशा करता है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डाक्टर करीब छह महीने से नशा करने लगा था। उसने ड्रग्स को कमाई का माध्यम बना लिया था। उसने बैंक से पांच लाख रुपये ऋण (पर्सनल लोन) लेकर ड्रग्स सप्लाई शुरू कर दी थी। नशा करने के बाद महिलाओं के वस्त्र पहन लेता था। पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है। उसने लड़कियों और डॉक्टर की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। विजयनगर पुलिस ने शहीद पार्क क्षेत्र से एक युवक को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकित जुझारसिंह चौधरी निवासी चितावद महिदपुर उज्जैन है। पुलिस थर्टी फर्स्ट पर संदेहियों की चैकिंग कर रही थी। अंकित ने जावरा के तस्कर से ड्रग्स खरीद कर सप्लाई करना स्वीकारा है। जोन-4 में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल एक महिला सहित तीन तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक रेवाराम पुत्र बालचंद निवासी अहिरखेड़ी, सादिक खान पुत्र हबीब खान निवासी पंढरीनाथ और संगीता पत्नी देव कुमार निवासी गणेश विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।