December 25, 2024

पुलिस ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा

0
d-7-2

रुद्रपुर: एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में ड्रग्स, मादक पदार्थ, कच्ची शराब बेचने में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान पुलिस को देख कार में सवार दो लोग भाग गए। पुलिस ने कार से कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने कार को सीज कर फरार तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

थाना पुलभट्टा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा टीम के साथ सितारगंज रोड पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक अल्टो कार सितारगंज से पुलभट्टा की ओर आती दिखाई दी। पुलिस को देख कार में सवार दोनों मौके पर कार छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और तलाशी ली तो उसमें कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया।

थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से कच्ची शराब की सप्लाई होती है। वहीं कार से दो लोग कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इलाके में चैकिंग अभियान चलाया|

थानाध्यक्ष ने बताया कि अल्टो कार में दो लोग थे। जांच पड़ताल में कार में सवार बैठे लोगों की जानकारी जुटाई तो पता चला कार में चंदू सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज व सोनू सिंह निवासी टिब्बा बसगर शक्ति फार्म थाना सितारगंज थे।

उन्होंने बताया कि वह कच्ची शराब की गांव पुलभट्टा के गुरुदेव सिंह व उसके आस पास के लोगो के यहां काफी समय से सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के पीछा करने पर दोनों कार से उतर कर खेतों की तरह भाग गए। गाड़ी के पीछे सीट में चार प्लास्टिक के कट्टे रखे थे। इसके अलावा तीन रबर ट्यूब थे। बरामद शराब करीब 605 लीटर है।

पुलिस ने कार को सीज कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी। टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई  दीपा अधिकारी, एएसआई सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, धरमवीर सिंह, ललित चैधरी, महेन्द्र सिंह, चारू पन्त,दीपक विष्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed