December 24, 2024

अंकिता हत्याकांड को लेकर राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना, पार्टी की विचारधारा पर उठाए सवाल

0
27_09_2022-rahul_gandhi_23103477-e1664347834628

देहरादून: प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुद्दा गरमाया हुआ है I विपक्ष द्वारा बार-बार सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे है I ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में एक सभा में राहुल ने कहा कि भाजपा नेता के बेटे ने एक युवा लड़की को प्रोस्टिट्यूशन में जबरन धकेलने का प्रयास किया। लड़की ने मना किया तो वह झील में मृत पाई गई।

इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए जन सभा के वीडियो में राहुल गांधी ने अंकिता हत्याकांड के बहाने भाजपा की विचारधारा को निशाने पर लिया। अंकिता के वाट्सएप चैट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का बेटा होटल चला रहा था। वहां 15 हजार रुपये में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही युवती को प्रोस्टिट्यूशन के लिए विवश किया जा रहा था।

राहुल गांधी ने इस हत्याकांड के आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर इस मामले में साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की महिलाओं को लेकर यही विचारधारा है। इस विचारधारा के साथ भाजपा कभी सफल नहीं हो सकती। राहुल की सभा में एक मिनट का मौन रख अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई।

हरीश रावत ने जताया आभार

केरल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित पार्टी कार्यकर्त्ता ने अंकिता को न्याय दिलाने के समर्थन में हाथों में तख्ती लिए हुए थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस यात्रा का फोटो इंटरनेट मीडिया पर जारी कर राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने इतनी दूर पदयात्रा में हमारे दर्द को आवाज दी और हमारी बेटी के लिए न्याय मांगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed