December 24, 2024

तेज रफ्तार ने ली चार युवकों की जान, एक घायल

Road-accident

देहरादून: सोमवार देर रात को गौलापार में कुंवरपुर तिराहे पर तेज रफ्तार से चल रही कार पेड़ से टकरा गई। जिससे चार युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सूचना मिलने पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती किया| डॉक्टरों ने जांच के बाद बद्रीपुरा निवासी कार्तिक डोभाल (22) पुत्र राजेश डोभाल, शिवजी विहार पीलीकोठी निवासी अक्षय आहूजा पुत्र महेश आहूजा और पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चित्रेश गुप्ता (19) पुत्र राजेंद्र गुप्ता और बद्रीपुरा निवासी प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया| घायल युवक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

You may have missed