December 24, 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद

0
d-4-3

चमोली: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद है। सुबह से रुद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, दिल्ली सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, बदरीनाथ व गोपेश्पर आने-जाने वाले करीब 150 वाहन फंसे हैं।

जबकि कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे के पास एनएच का पुश्ता टूटने से सड़क पर मलबा और पत्थर गिरे हैं। ऋषिकेश व बदरीनाथ की ओर जाने वाले 100 से अधिक वाहन फंसे हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि कर्णप्रयाग में लगातार एनएच का पुश्ता टूट रहा है।

इससे वाहनों सहित स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को  आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर मल्यापौड़ में गिरा मलबा हटा दिया गया है, जबकि हरमनी में यह हाईवे अभी भी बाधित है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने कहा कि बाधित स्थानों पर मलबा हटाने के लिए मशीनों को भेज दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारी बारिश का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed