December 23, 2024

सचिन पायलट देहरादून में करेंगे कांग्रेस प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर प्रचार

sachin-pilot_1640100826

देहरादून: प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैI पार्टियों के ओर से डोर-टू-डोर कैंपेन का सिलसिला शुरु हो गया हैI इस ही क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को देहरादून शहर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे। साथ ही अपने इस दौरे में पायलट भाजपा सरकार में महंगाई पर भी एक पत्रिका का विमोचन करेंगे।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रियका गांधी दो फरवरी को कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र को वर्चुअल रूप से जारी करेंगी। साथ ही इस कार्यक्रम को कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए  सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजीटल रैली के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।

You may have missed