December 25, 2024

चम्बा टनल पर दरारों की ख़बरें को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण

0
WhatsApp-Image-2023-02-17-at-9.22.04-PM-999x666

-टनल का स्ट्रक्चर सुरक्षित: अपर जिलाधिकारी

टिहरी: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा- निर्देशन में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं बीआरओ अधिकारी ने चम्बा टनल का सयुंक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण टनल में आई दरार की खबरों को लेकर किया गयाI निरीक्षण के बाद अपर जिलाधिकारी ने तकनीकी स्थिति के आधार पर बताया कि टनल के स्ट्रक्चर को कोई ख़तरा नहीं हैI

सोशल मीडिया में प्रसारित खबर चम्बा टनल में आई दरारे को लेकर अपर जिलाधिकारी एवं अवर अभियन्ता बीआरओ एन.एस. कोटवाल ने चम्बा टनल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अपर जिलाधिकारी ने बताया कि टनल निर्माण के कार्य में एक साथ कास्टिंग नहीं होता है, कास्टिंग पैचिंग में होता है और पैचिंग के बीच में ज्वाईंट छोड़े जाते हैं, और फिलर्स लगाए जाते है, ताकि फसाद अच्छा रहे। बताया कि इस तरह के ज्वाईंट हर टनल में होते हैं, जो गर्मियों में फैलते और सर्दियों में सिकुड़ते हैं, जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, इसमें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि टनल का स्ट्रक्चर सुरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed