December 24, 2024

छह महीने पहले बनी पुलिया टूटी, निरीक्षण को पहुंची टीम

0
d-2-1-1

रुद्रपुर: काशीपुर बाईपास रोड पर गुरूनानक इंटर कालेज के सामने छह माह पूर्व बनायी गयी पुलिया टूट गई I सूचना मिलने पर मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया और मामले की जांच के आदेश दिये। उन्होंने साथ ही ठेकेदार को अपने खर्च पर पुनरू पुलिया का निर्माण करने के आदेश भी दिये।

गुरूनानक इंटर कालेज के सामने छह माह पूर्व जल निकासी को सुचारू कराने के लिए नगर निगम द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था। उक्त पुलिया छह माह में ही क्षतिग्रस्त होने पर मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिया का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने ओवरलोड भारी ट्रकों को पुलिया क्षतिग्रस्त होना कारण बताया।

इस दौरान मेयर ने कहा कि छह माह पूर्व बनायी गयी पुलिया का क्षतिग्रस्त होना गंभीर मामला है। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता गजेन्द्र पाल को सात दिन के भीतर मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिये। उन्होंने जांच समिति को उक्त पुलिया के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री एवं अन्य कारणों की विस्तृत जांच आख्या देने को कहा। मेयर ने कहा कि जांच कमेटी यह पता लगायेगी कि पुलिया के निर्माण में कहां गलती हुयी है। इसमें कमियां पायी गयी तो सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

साथ ही मेयर ने ठेकेदार को उक्त पुलिया का निर्माण करने के आदेश भी दिये। उन्होनें कहा कि पुलिया निर्माण में अब जो भी लागत आयेगी। उसका वहन खुद ठेकेदार द्वारा किया जायेगा। पुलिया दुबारा टूटती है तो ठेकेदार पर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

आरोप प्रत्योरोंपों को लेकर मेयर ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विकास में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं। उनके रहते नगर में किसी तरह का भ्रष्टाचार घोटाला नहीं हो सकता। कहा कि नगर निगम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed