December 24, 2024

राज्य में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 814 नए मामले दर्ज

corona-virus-getty

देहरादून: कोरोना का आंकड़ा लगातार राज्य देश के साथ ही राज्य में बढ़ता जा रहा है। आज फिर कोरोना वायरस के 814 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि कुल एक्टिव केस 2023 हो गए हैं। देहरादून में 325, हरिद्वार में 119, नैनीताल में 233 मामले दर्ज किए गए। चमोली में 5, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 12, उत्तरकाशी में10 व पौड़ी में 21 मामले दर्ज किए गए हैं।

You may have missed