December 24, 2024

मुख्यमंत्री ने किए यूपीसीएल अभियंता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान

WhatsApp Image 2022-01-05 at 12.00.52 PM

-78 अवर अभियंताओं की हुई नियुक्ति

देहरादून: बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। पहले चरण में आज 78 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा 12 अवर अभियंता को नियुक्ति पत्र प्रदान किए, 16 अवर अभियंताओं की अभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद उनको भी जल्द नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा अनफ्रीज किए गए 60 अवर अभियंता के पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनसेवा के लिए जो भी कार्य मिलता है, उसे सभी अभ्यर्थी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से समय पर पूर्ण करेंगे।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक यूपीसीएल एवं पिटकुल अनिल कुमार, परियोजना निदेशक यूपीसीएल अजय कुमार अग्रवाल, निदेशक परिचालन एम. एल प्रसाद, महाप्रबंधक मानव संसाधन के.बी. चौबे, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन अमित कुमार, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं यूपीसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed