December 25, 2024

जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की पेयजल से सम्बंधित समस्याएं

0
WhatsApp-Image-2023-03-15-at-6.47.58-PM-999x562

जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की ली जानकारी

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने बुधवार को तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत पनखोली के बाजार क्षेत्र ग्राम पलेटा, ग्राम सौड़लेख एवं ग्राम मझेड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया I उन्होंने इस दौरान संबंधित ग्राम की पेयजल समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की जानकारी ली तथा स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पनखोली के बाजार क्षेत्र ग्राम पलेटा के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित परिवारों में बहुत ही कम मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो रही है जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने पुरानी पेयजल पाइपलाइन बदले जाने की आवश्यकता भी बतायी।

वहीं ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की कि पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा ग्राम के जनप्रतिनिधियों को संज्ञान में लाये बगैर ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य योजना तैयार की गई है, जिससे कार्ययोजना में ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुसार कार्य प्रस्तावित नहीं हुए हैं।

इस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत पनखोली के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो कार्य योजना तैयार की गई है उसे संबंधित ग्राम प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ साझा किया जाय तथा पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्राम पलेटा के परिवारों(घरों) का स्थलीय निरीक्षण कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित कार्य योजना को संशोधित किया जाय ताकि पेयजल समस्या का उचित समाधान निकल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य इस प्रकार से किया जाय कि प्रत्येक परिवार को मानकानुसार पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके।

ग्राम सौड़लेख के ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में स्थित पेयजल टैंकों में गर्मियों के मौसम में पेयजल स्त्रोत सूख जाने के कारण पर्याप्त पेयजल एकत्रित नहीं हो पाता जिसके कारण ग्राम में पेयजल की समस्या है। इस पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सौड़लेख के पेयजल टैंकों को बटुकेश्वर-मड़मानले पंपिंग पेयजल योजना से जोड़ा जायेगा जिससे ग्राम सौड़लेख में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी।

साथ ही ग्राम मझेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्थित पेयजल टैंक क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे टैंक से पेयजल का रिसाव होने के कारण पेयजल बर्बाद हो रहा है तथा ग्राम के परिवारों को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को ग्राम मझेड़ा में नये पेयजल टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिए। ग्राम मजेड़ा के ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन लड़ीखोला- दोली बिरकटिया मार्ग के डामरीकरण में ग्रामीणों की पेयजल लाइनों के दबने की संभावना भी जताई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल लाइन एवं सड़क मार्ग निर्माण कार्य की जांच करने के निर्देश दिए।

पेयजल समस्या के अलावा संबंधित ग्रामों के ग्रामीणों ने अन्य समस्याएं भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। ग्राम मझेड़ा की मोहिनी देवी द्वारा मकान की छत टपकने की समस्या बताएं गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को आपदा मद से मोहनी देवी को तिरपाल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम सौड़लेख के ग्रामीणों द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने की समस्या जिलाधिकारी को बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को कैम्प लगाकर ग्राम सौड़लेख के किसानों के आवश्यक अभिलेख तैयार करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाये जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आरएस धर्मशत्तू, सहायक अभियंता जल संस्थान विनय जोशी, ग्राम प्रधान पलेटा नवीनचंद्र कापड़ी, ग्राम प्रधान सौड़लेख फकीर राम, ग्राम प्रधान मझेड़ा नरेंद्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पनखोली गोविंद कृष्ण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed