December 24, 2024

सड़क पर उतरे प्रदेश के बरोजगार युवा, विपक्षी पार्टियों ने किया समर्थन

0
road

देहरादून: एक के बाद एक परीक्षाओं में धांधली सामने आने के बाद से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में रोष है I प्रदेशभर में युवा इन भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जाँच की मांग कर रहे है I बेरोजगारों की रैली को कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, भारतीय संवैधानिक अधिकार मंच ने समर्थन दिया।

इस रोष के चलते बुधवार को हजारों बेरोजगार युवा राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतरे I उत्तराखंड में अब तक हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच और इसमें लिप्त आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर बेरोजगार संगठनों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाली।

इस दौरान सचिवालय से पहले पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बेरोजगारों को रोक लिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वहीं धरने पर बैठ गए और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

बेरोजगारों के साथ हो रहा है धोखा

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। अब तक विभिन्न विभागों में भर्ती घोटाले हुए जिसमें कई पार्टी से जुड़े नेता शामिल हैं। लेकिन जांच के नाम पर भी बेरोजगारों के साथ धोखा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा की अब तक हुई भर्तियों की जांच और घोटाले में लिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed