December 25, 2024

पर्यटकों के लिए वैली ऑफ फ्लावर्स बंद, हर साल देश-विदेश से घाटी का दीदार करने पहुंचते है लोग

0
01_11_2021-flower_22169550

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल के लिए आज सोमवार को बंद कर दी जाएगी। समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई और 87.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी की सुंदरता शब्दों से बयान नहीं की जा सकती I विभिन्न-विभिन्न प्रकार के फूलों का नजारा देखने पर्यटकों की भीड़ यह उमड़ती है I

चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी (वैली ऑफ़ फ्लावर्स) हर वर्ष एक जून से 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। इस साल रिकार्ड संख्या में पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंचे। इससे न केवल पर्यटन व्यवसायियों को लाभ मिला, बल्कि होटल व्यवसायियों के साथ वन विभाग की भी अच्छी-खासी आय हुई।

इस वर्ष वन विभाग को पर्यटकों से 31 लाख की आय हुई। घाटी में अभी तक 2019 में सबसे अधिक 17424 पर्यटक पहुंचे थे। 2018 में 14742 और 2017 में 13752 पर्यटक पहुंचे थे। 2021 में 9404 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि 2020 में मात्र 932 पर्यटक ही घाटी के सुंदर नजारे को निहारने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed