December 23, 2024

ईद की खरीदारी के लिए नही थे रूपए, स्मैक बेचने आया दून

0
Untitled-design-25-1-1-999x562

देहरादून: ईद में खरीदारी के लिए एक व्यक्ति की जेब में रुपए नहीं थे तो उसने स्मैक बेचकर रुपए कमाने की योजना बनाई और हरिद्वार से स्मैक लेकर देहरादून पहुंचा। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मेहरबान (निवासी अलावलपुर पोस्ट सुभाष गढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार) के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 28 जून की देर शाम को चेकिंग के दौरान एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह हरिद्वार में सेटरिंग का काम करता हैं। उसके पास ईद में कपड़े व अन्य सामान खरीदने के लिए रुपए नहीं थे इसलिए उसने हरिद्वार में एक व्यक्ति से 15 ग्राम स्मैक कम दामों में खरीदकर उसे अच्छे दामों में बेचने के लिए देहरादून आया था। उसको स्मैक एक व्यक्ति को देनी थी, जिससे उसे अच्छे रुपये मिलने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed