December 23, 2024

बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों की ठगी

0
03_11_2022-cheating_in_the_name_of_job_in_private_bank_23179349-999x562

हल्द्वानी: एक युवक के साथ बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों की ठगीक का मामला सामने आया हैं| रकम देने के बाद न तो युवक की नौकरी लगी और न ही रकम ही वापस मिली। जिस कारण उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में (लालडांठ निवासी) कमलेश मटियानी ने कहा कि सौरभ अरोरा नामक सख्श ने उसे आई.सी.आई.सी.आई बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। उसने बताया था कि वह इससे पहले 100 बच्चों की नौकरी लगवा चुका है। इतना ही नहीं उसे भरोसे में लेने के लिए यह भी कहा कि उसे अपनी साली को भी ऐसे ही नौकरी पर लगवाया है। इस पर कमलेश झांसे में आ गया और उसने नौकरी के लिए हामी भर दी।

कमलेश ने आगे बताया कि इसके बाद सौरभ ने कमलेश से 61 हजार रुपये की मांग की। उसका कहना था कि नौकरी के लिए अधिकारियों को यह रुपये देने हैं। यदि नौकरी नहीं लगी तो रुपये वापस दे देगा। इस पर उसने यह रकम सौरभ को दे दी। इस बीच दबाव बनाने पर सौरभ ने उसे बीस हजार रूपये तो वापस कर दिए। जबकि शेष रकम वापस नहीं की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed