December 23, 2024

एक बार फिर बढ़े टमाटर के दाम, सब्जियों के दामों में भी आया उछाल

0
Coronavirus Emergency In Kolkata

A vendor arranges tomato at a wholesale vegetable market during a government-imposed nationwide lockdown as a preventive measure against the COVID-19 coronavirus, in Kolkata on April 4, 2020. (Photo by Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images)

देहरादून: शहर में एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। फुटकर में टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, लोगों को महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी अब सुस्त पड़ गया है।

दरअसल, बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। फसल खराब होने और रास्ते बंद होने के कारण मंडी में टमाटर की आवक घट गई है। पूरे देश में टमाटर की कमी के कारण बाहर से भी टमाटर दून मंडी में नहीं पहुंच पा रहा है। इससे एक बार फिर से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल आने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।

जिला प्रशासन की ओर से दुकानों पर लगाई गई मूल्य सूची भी गायब हो गई है। सचिव मंडी विजय थपलियाल ने बताया कि बारिश के कारण पहाड़ों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर और सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसका असर दामों पर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed