विद्या बालन ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का किया समर्थन
देहरादून: रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर उनके सेलिब्रिटी दोस्त व कोअक्टरों ने उनका समर्थन किया हैं| वहीं अब इस लिस्ट में बोल्य्वूद अभिनेत्री विद्या बालन का नाम शामिल हो गया हैं| रणवीर की इन चर्चित तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर विद्या ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं को भी इस नजारे का मजा लेने दीजिए क्योंकि बॉलीवुड ऐक्टर ने पहली बार न्यूड पोज दिया है। विद्या बालन ने कहा कि अरे क्या प्रॉब्लम है? पहली बार कोई आदमी ऐसा कर रहा है, हम लोगों को भी आंखें सेंकने दीजिए ना। जब उनसे रणवीर पर हुई एफआईआर का जिक्र किया गया तो वह बोलीं, अगर किसी को तस्वीरों से दिक्कत है तो उन्हें नहीं देखनी चाहिए। शायद उनके पास ज्यादा काम नहीं है, इसलिए वे इन सब चीजों में वक्त बर्बाद कर रहे हैं। अगर आपको पसंद नहीं है तो पेपर बंद कर दीजिए या फेंक दीजिए, जो मर्जी कीजिए, एफआईआर करवाने की क्या जरूरत है?