December 24, 2024

भड़काऊ भाषण मामले में वसीम रिजवी की जमानत फिर खारिज

wasim-rizvi_1570955278

देहरादून: यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में जमानत अर्जी एडीजे चतुर्थ रितेश श्रीवास्तव ने खारिज कर दी है।

बता दे कि वसीम रिजवी पर प्रेस क्लब में पुस्तक विमोचन और 17 से 19 दिसंबर तक खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इन मुकदमो के चलते उनको गिरफ्तार किया गया था। हालाकि सीजेएम कोर्ट पहले ही उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। वसीम रिजवी के अलावा भड़काऊ भाषण मामले में कई संतों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। 

You may have missed