December 26, 2024

यति नरसिंहानंद गिरि ने हिंदुओं से हर घर तिरंगा अभियान का बहिष्कार करने की अपील

0
yeti_narasimhanand_giri_har_ghar_tiranga_dasna_devi_temple_ghaziabad_ghaziabad_news_narasimhanan_1660286242

देहरादून: गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का विरोध किया है। उन्होंने हिंदुओं से इस अभियान का बहिष्कार करने की अपील की हैं।

गिरि ने कहा कि इस देश में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। यह अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है। तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक ऐसी कंपनी को दिया गया है जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं।

नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि यह अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है। हिंदुओ! अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो। घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा लगा लो, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed