केदारनाथ में मॉनसून को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं प्रतिबंध के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष के कुछ वीआईपी मेहमानों के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने पर बवाल मच गया है। सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। तो क्या ये प्रतिबंध सिर्फ आम जनता के लिए हैं? बीते दिनों कई हेली क्रैश हुए, जानें गईं, जिसके बाद DGCA ने उड़ानों पर रोक लगाई। लेकिन जब बात सत्ताधारियों की आती है, तो वही नियम धरे के धरे रह जाते हैं। क्या सत्ता में बैठने का मतलब ये है कि नियम इनके लिए नहीं बनते?
इस पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के ऊपर केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी है। वो जरूरी काम से ही केदारनाथ गये होंगे। आदित्य कोठारी ने कहा कि उनके समर्पण और निष्ठा के छपर सवाल खड़े करना सही नहीं है।