December 26, 2024

नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार, हादसे में कार सवार की मौत

0
mini_download(4)

नैनीताल हाईवे पर अनियंत्रित हुई कार खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार रणवीर (42) और सुरेंद्र सिंह उर्फ काकू (35) की मौत हो गई। दोनों दोस्त कार से दवा लेने के लिए हापुड़ जा रहे थे। हादसा कोयला टोल प्लाजा के पास हुआ।

बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के चंदेला गांव का रहने वाला रणवीर सिंह (42) मंगलवार की सुबह कार से अपने दोस्त उत्तराखंड के जिला ऊधमसिह नगर के थाना गदरपुर के गांव चंद्रपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ काकू (35) के साथ मंगलवार को दवा लेने हापुड़ के लिए निकला था।

हाईवे पर कोयला टोल प्लाजा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जहां चिकित्सकों ने दोनों ही दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों दोस्तों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

दोनों ही युवक खेती किसानी करते थे। पुलिस को मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोट थानाध्यक्ष निशा खटाना ने बताया कि शवों को शाम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

बाइकों की भिड़ंत में निजी सुरक्षा गार्ड की जान गई

सैफनी थाना क्षेत्र के मढ़ेयां झाऊ के रहने वाले रामनिवासी (40) की बाइक को दूसरी दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल रामनिवास को मुरादाबाद ले जाते समय दम तोड़ दिया।

थाना क्षेत्र के मढ़ेया झाऊ गांव के रामनिवासी सैफनी स्थित श्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे। सोमवार शाम को अपनी ड्यूटी करने के लिए रामनिवासी अपने भाई मित्रपाल के साथ सैफनी आ रहे थे।

आरोप है कि इस दौरान आते समय थाना क्षेत्र के बलुपुरा मोड़ पर सैफनी की दिशा से आ रही बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार रामनिवास के गंभीर चोटें आई।

हादसे के बाद रामनिवास को बेहतर उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जा रहे थे कि उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही रामनिवास ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई मित्रपाल की ओर से बाइक सवार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तो वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार शाम को सुरक्षा गार्ड रामनिवास के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed