हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल द्वारा विधि प्रकोष्ठ का गठन
देहरादून,
हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल अपने सनातनी अधिवक्ताओं के सहयोग से शीघ्र ही विधि प्रकोष्ठ (Legal Cell) की रचना करने जा रहा है जिसकी औपचारिकता लगभग पूर्ण हो चुकी हैं रुद्रदल के मुख्य अधिकारियों व सनातनी अधिवक्ताओ के निर्देशानुसार, हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल अब धर्म और न्याय से जुड़े मामलों में कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक मजबूत ढाँचा तैयार कर रहा है। यह पहल उन सदस्यों और सनातन धर्म के अनुयायियों को कानूनी मोर्चे पर मजबूती देगी, जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। विधि प्रकोष्ठ का गठन रुद्रदल के सामाजिक और धार्मिक लक्ष्यों को कानूनी समर्थन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो संगठन के धर्मो रक्षित रक्षितः के सिद्धांतों को पूर्ण करगे



इस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगी अमृत, राष्ट्रीय महामंत्री, पंकज गुजराल, संरक्षक अधिवक्ता के,के गोयल ,महानगर से बीना अग्रवाल, तरुण थापा, मीनाक्षी खरौला, व फ़लसब्ब्जी प्रकोष्ट महानगर से प्रदीप,सुमित कुमार उपस्थित रहे



